Thursday, July 31, 2025

विराट कोहली का 7 साल पुराना ट्वीट अचानक क्यों मचा रहा है हलचल? इस अफ्रीकी खिलाड़ी से जुड़ा है खास कनेक्शन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मुकाबला लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। इस मैच की चौथी पारी में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मार्करम ने शानदार शतक जड़कर सभी का ध्यान खींचा। उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 7 साल पुराना एक ट्वीट अचानक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उस ट्वीट में कोहली ने मार्करम की बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की थी।

विराट कोहली ने क्या लिखा था?

विराट कोहली ने साल 2018 में एडेन मार्करम की एक पारी के दौरान ट्वीट करते हुए लिखा था, “मार्करम की बल्लेबाजी देखना वाकई में एक आनंददायक अनुभव है!” यह ट्वीट उस वक्त किया गया था जब मार्करम ने केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 84 रन की लाजवाब पारी खेली थी। उस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 322 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी।

एडेन मार्करम का WTC फाइनल में प्रदर्शन

2025 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मार्करम ने दोनों पारियों में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया। हालांकि पहली पारी में वे ज्यादा रन नहीं बना सके, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने शानदार अंदाज़ में शतक जड़ा। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं। मार्करम 102 रन और कप्तान बावुमा 65 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 143 रनों की अहम साझेदारी हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अब सिर्फ 69 रनों की जरूरत है।

इससे पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में केवल 138 रन पर सिमट गई थी।

Latest News

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं FIDE महिला वर्ल्ड कप विजेता, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है।...

More Articles Like This