Getting your Trinity Audio player ready...
|
अभिनेता संजय दत्त इन दिनों एक वीडियो के कारण चर्चा में हैं, जिसमें वे रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का नाम सुनकर थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं। यह वीडियो मुंबई की बारिश के दौरान कैद हुआ, जब संजय दत्त एक रेस्टोरेंट से बाहर निकलकर अपनी कार की तरफ जा रहे थे। इस बीच पैपराजी ने उनसे रवीना टंडन की बेटी के बारे में सवाल पूछा, लेकिन संजय दत्त ने उन्हें पहचानने में देरी कर दी। वीडियो में संजय दत्त पैपराजी को बारिश में खड़ा देखकर घर जाने की सलाह भी देते नजर आते हैं।
वीडियो में संजय दत्त फ्लोरल शर्ट और ब्लैक पैंट में बारिश के बीच पैपराजी से बात करते हैं और कहते हैं, “जा ना रे, घर जा। बारिश हो रही है।” पैपराजी ने बताया कि वे संजय दत्त और उनकी पत्नी मान्यता दत्त की तस्वीरें लेने के लिए इंतजार कर रहे हैं, साथ ही वे एक अन्य सेलिब्रिटी यानी ‘नई लड़की’ का भी इंतजार कर रहे थे। जब संजय दत्त ने ‘नई लड़की’ का नाम पूछा तो पैपराजी ने ‘राशा’ कहा, जिस पर वे थोड़ा भ्रमित दिखे। जब पैपराजी ने कहा कि वह रवीना टंडन की बेटी हैं, तो संजय दत्त ने हंसते हुए उन्हें जाने के लिए कहा और अपनी कार में बैठकर वहां से चले गए।
View this post on Instagram
संजय दत्त और रवीना टंडन ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, जिनमें 1993 की ‘क्षत्रिय’, 1994 की ‘आतिशः फील द फायर’, 2000 की ‘जंग’ और ‘एलओसी कारगिल’ शामिल हैं। संजय दत्त की हालिया फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ 2024 में रिलीज़ हुई है। वहीं, राशा थडानी ने इसी साल फिल्म ‘आजाद’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ अजय देवगन के भांजे अमन देवगन भी नजर आए।