Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/ छत्तीसगढ़ पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के मनमानी और पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया था और उसे तीन दिन के भीतर हटाने की चेतावनी दी गई थी नहीं हटाने पर धरना प्रदर्शन करने की बात कही गई थी!
ननकीराम कंवर अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री निवास के सामने धरना प्रदर्शन के लिए रायपुर पहुंचे थे रायपुर पहुंचते ही जिला प्रशासन रायपुर द्वारा उन्हें अरेस्ट कर गसोई भवन में हाऊस अरेस्ट कर दिया गया जहाँ पर पूर्व गृहमंत्री और वरिष्ठ आदीवासी नेता का तेवर आसमान छू रहा था स्थानीय पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए अपने ही सरकार को कटघरे में खड़े कर रहे थे और उपस्थित अधिकारियों पर बरस पड़े और दरवाजा के ताले को खोलने और तोड़ने की बात कर रहे हैं!
ननकीराम कंवर को प्रशासन ने जहाँ पर हाऊस अरेस्ट किया हुआ है वहीँ पर बैनर लगाकर कोरबा कलेक्टर अजीत बसंत के खिलाफ धरना प्रदर्शन चालू कर दिया है अब देखने वाली बात होगी की भाजपा की सुशासन वाली सरकार में वरिष्ठ आदीवासी नेता अपनी मान सम्मान बचा पायेगी या और नेताओं की तरह इन्हें भी पार्टी और सरकार दरकिनार कर देगी?