सक्ती / रायपुर प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक अनोखा और भावनात्मक दृश्य देखने को मिला, जब आदिवासी समाज की महिला प्रतिनिधि श्रीमती विद्या सिदार ने पारम्परिक वेशभूषा में उन्हें झुककर अभिवादन किया और गर्व से कहा – “जय जोहार”।
उनका यह अभिवादन प्रधानमंत्री सहित उपस्थित जनसमूह का ध्यान आकर्षित कर गया। श्रीमती सिदार का पारंपरिक अंदाज़ और आदिवासी परिधान छत्तीसगढ़ की लोकसंस्कृति की झलक पेश कर रहा था।
इस आत्मीय क्षण ने वहां मौजूद लोगों को भावुक कर दिया। लोगों ने इसे छत्तीसगढ़ की जनजातीय अस्मिता और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक बताया।
श्रीमती विद्या सिदार ने कहा
“प्रधानमंत्री जी ने हमारे समाज की परंपराओं को हमेशा सम्मान दिया है। ‘जय जोहार’ हमारे अभिवादन का नहीं, बल्कि हमारी आत्मा का प्रतीक है।”
उनकी इस सरल और आत्मीय अभिव्यक्ति ने पूरे वातावरण को गर्व और आत्मसम्मान की भावना से भर दिया।
पारम्परिक वेशभूषा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिवादन करते हुए श्रीमती विद्या सिदार बोलीं – ‘जय जोहार’
Must Read
