लखनऊ रायबरेली कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ पहुंच गए हैं। वह एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद राहुल का अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में तीसरा और यूपी का 5वां दौरा है।
वह रायबरेली में शहीद चौक के उद्घाटन समेत कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी साथ रहेंगे।
महाराष्ट्र-झारखंड में विधानसभा चुनाव और वायनाड लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के बीच अचानक राहुल के यूपी दौरे को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने को बताया, ‘राहुल रायबरेली में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में हिस्सा लेंगे।’
देश के प्रधानमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों यूपी से हैं। मोदी वाराणसी से चुनाव जीतने के बाद दो बार अपने संसदीय क्षेत्र आ चुके हैं।
राहुल गांधी 53 करोड़ की 9 सड़कों का लोकार्पण करेंगे। राहुल के साथ सिलापट्ट पर दिनेश प्रताप सिंह का भी नाम लिखा है। लोकसभा चुनाव में दोनों एक दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़े थे।बछरांवा में राहुल के स्वागत में करीब 500 कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए। महिलाएं गुलाबी साड़ी पहनकर आई थीं। समर्थकों ने राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगाए।
मंदिर में राहुल करीब 5 मिनट रुके। दर्शन किया और फिर चल दिए। राहुल जब भी लखनऊ से सड़क मार्ग से रायबरेली जाते हैं, तब वह यहां रुकते हैं। यहीं चाय पीने का कार्यक्रम था लेकिन देरी के चलते नहीं रुके।
लखनऊ से रायबरेली जाते वक्त राहुल गांधी ने रास्ते में हनुमान मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा-पाठ की। यह हनुमान मंदिर हाईवे पर ही बना है। राहुल ने पहले भी चुनाव के दौरान यहां दर्शन किए थे।