कौन सी चीज सूखने पर भारी, भीगने पर हल्की हो जाती है? जलाने पर बढ़ जाता है वज़न…

Must Read

कौन सी चीज सूखने पर भारी, भीगने पर हल्की हो जाती है? जलाने पर बढ़ जाता है वज़न…

आमतौर पर वस्तुओं का वज़न गीले होने पर बढ़ जाता है और जलाने पर राख में बदलकर बहुत हल्का हो जाता है. हालांकि एक चीज़ ऐसी भी है, जिसके साथ उल्टा होता है. क्याआप इस चीज़ का नाम जानते हैं? ज्यादातर लोगों को इसका जवाब नहीं पता होगा.

इंसान का सामान्य ज्ञान अच्छा होना न सिर्फ उसकी पेशेवर ज़िंदगी में उसकी मदद करता है बल्कि ये आपकी अपनी मानसिक ग्रोथ के लिए भी ज़रूरी है. आप अपने आसपास की चीज़ों के प्रति कितना जागरूक हैं, ये आपकी जनरल नॉलेज से ही पता चलता है.

सवाल ये है कि कौन सी वस्तु सूखने पर 2 किलो वजन की होती है, लेकिन गीली होने पर उसका वजन घटकर 1 किलो रह जाता है. इतना ही नहीं अगर इसे जलाते हैं तो इसका वज़न और ज्यादा बढ़कर करीब 3 किलो हो जाता है.

आमतौर पर अधिकांश वस्तुएं गीली होने पर वजन बढ़ाती हैं और जलाने पर राख में बदलकर बेहद हल्की हो जाती हैं. इस पदार्थ के मामले में ऐसा नहीं होता है. क्या आप इसका नाम जानते हैं?

इसका जवाब है – सल्फर. सूखी अवस्था में सल्फर 2 किलोग्राम होता है तो गीले होने पर वजन घटकर 1 किलोग्राम रह जाता है. अगर इसे दोबारा जलाया जाए तो इसकार वजन करीब 3 किलो तक बढ़ जाता है.

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This