Sunday, July 20, 2025

‘जहां गांधी जी पहुंचे हैं, वहां पहुंचा देंगे, जानें पूरा मामला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

पटना। में 25 दिसंबर को अटल जयंती समारोह में महात्मा गांधी के ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ भजन के दौरान हुए हंगामे और सिंगर के माफी मांगने के बाद भोजपुरी गायिका देवी को अब धमकी मिल रही है। सोशल मीडिया पर उनसे कहा जा रहा है कि ‘सुधर जाओ वरना जहां महात्मा गांधी जी पहुंचे हैं, वहीं पहुंचा देंगे।’

वहीं गायिका देवी ने कहा कि ‘मैंने प्रोग्राम के दौरान ‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ गाने के लिए नहीं, बल्कि पागलों के झुंड के लिए सॉरी बोला था।’ गायिका देवी ने कहा कि ‘मैं बहुत ही ज्यादा शॉक्ड हूं, क्योंकि मैं एक ऐसा भजन गा रही थी जो महात्मा गांधी जी का बहुत ही प्रिय भजन है। उस समय मंच पर बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कार्यक्रम को ऑर्गेनाइज किया था। इनके अलावा डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, संजय पासवान, शाहनवाज हुसैन भी कार्यक्रम में मौजूद थे।’

‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम’ को जैसे ही गुनगुनाना शुरू किया तो कार्यक्रम में मौजूद कुछ लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया और जय श्री राम के नारे लगाने लगे। उस टाइम मुझे नहीं पता था कि ये कौन लोग हैं। लेकिन अभी पता चल गया है, वो लोग हिंदू पुत्र संगठन से जुड़े हैं, जिसके अध्यक्ष नागेश सम्राट हैं। इन लोगों का ही ग्रुप था। इसी संगठन ने शोर मचाया था।

Latest News

ट्रंप का नया दावा: भारत-पाक संघर्ष में गिरे थे 5 जेट, नहीं बताया किस देश के

वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष को लेकर विवादास्पद बयान...

More Articles Like This