दोस्त ने फोन नहीं दिया तो युवक ने खुद पर लगा ली आग, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

Must Read

दोस्त ने फोन नहीं दिया तो युवक ने खुद पर लगा ली आग, गंभीर हालत में अस्पताल में किया गया भर्ती

फरीदाबाद जिले में दिल दहला देने का मामला सामने आया है जहां युवक ने दोस्त द्वारा फोन न देने पर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। बुरी तरह झुलसे युवक को फरीदाबाद के सिविल अस्पताल बादशाह खान में इलाज के लिए लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

झुलसे युवक का कहना है कि उसने अपने दोस्त से अपनी बहन से बात करने के लिए फोन मांगा था, लेकिन उसके दोस्त ने उसे फोन नहीं दिया इसी से खफा होकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और खुद को आग लगा ली।

बता दें कि इस युवक का नाम राजेंद्र है जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव पैंदापुर का रहने वाला है। उसकी चार बहने हैं और वह ड्राइवरी करता है। आज वह फरीदाबाद के डीएलएफ फेस वन इलाके में अपने दोस्त के साथ आया था जहां पर उसने अपने दोस्त से अपनी बहनों से बात करने के लिए फोन मांगा, लेकिन उसके दोस्त ने उसे बहनों से बात करने के लिए फोन नहीं दिया। इसी से नाराज होकर उसने अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया और खुद को आग लगा ली।

वहीं आग लगाने के बाद राजेंद्र के दोस्त और उसके मालिक के मुताबिक राजेंद्र ने अधिक शराब पी रखी थी। उनके मुताबिक अभी 20 दिन पहले राजेंद्र की मां और 40 दिन पहले राजेंद्र के भाई की मौत हो चुकी है और भाभी भी घर छोड़कर जा चुकी थी, जिसके चलते राजेंद्र डिप्रेशन में चल रहा था और अधिक शराब पीने के चलते उसने अपने आप को पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This