नियमितीकरण की मांग पूरी नहीं होने पर संविदा कर्मियों ने सरकार के सामने रख डाली ये बड़ी मांग

Must Read

When the demand for regularization is not met, the contract workers put this big demand in front of the government

रायपुर : नियमितीकरण की मांग को लेकर आंदोलनरत संविदा कर्मियों और छत्तीसगढ़ सरकार के बीच तलवारें खींच गई हैं। एक तरफ जहाँ संविदा कर्मी अपनी मांगो से पीछे हटने और काम पर लौटने को तैयार नही हैं तो दूसरी तरफ सरकार भी कार्रवाई के मूड में आ गई हैं। यही वजह हैं कि शासन की तरफ से प्रदर्शनकारी कर्मचारियों की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू करने जा रही हैं।

सरकार के इसी फैसले के बाद एक बार फिर से बवाल होता नजर आ रहा हैं। अब संविदा कर्मियों ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की हैं। अपनी इस मांग के साथ वे अम्बेडकर चौक पर जुटे हुए हैं और राजभवन की तरफ कुछ कर रहे हैं। कर्मचारियों के हाथो में इच्छा मृत्यु से जुड़ा पोस्टर भी हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के संविदा कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं। संविदा और अनियमित कर्मचारी विछले लगभग एक महीने से नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें कि सरकार ने पहले ही संविदा कर्मचारियों की सैलरी में 27 प्रतिशत बढ़ोतरी करने का ऐलान किया था, बावजूद इसके संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This