जब राहुल गांधी टमाटर खरीदने पहुंचे सब्जी मंडी, तब देखे क्या हुआ, Video

Must Read

When Rahul Gandhi reached the vegetable market to buy tomatoes, see what happened, Video

दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह के 4 बजे दिल्ली के आजादपुर मंडी पहुंच गए. यहां वह सब्जी विक्रेताओं-व्यापारियों व अन्य लोगों से मिले. सब्जियों के दाम पर लोगों से बात की. पिछले दिनों आजादपुर मंदी से ही सब्जी विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ था. आठ मिनट के इस वीडियो में रामेश्वर नाम का शख्स खाली ठेला लिए खड़ा है. रिपोर्टर उनसे पूछता है कि आप सुबह-सुबह आए थे, टमाटर लेने. रामेश्वर कहते हैं, हां, टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नही हो रही है. टमाटर बहुत महंगा हो रहा है, तो नहीं ले रहे हैं. 120-140 दे रहे हैं. हमें ये लेकर घाटा लग जाएगा. फिर रिपोर्टर पूछता है कि आपका ठेला ऐसे खाली जाएगा, कुछ तो भरोगे टमाटर के अलावा. इसके बाद एक खामोशी छा जाती है… एक-एक सेकेंड बीतने की आवाज सुनाई देने लगे वैसी खामोशी.

रामेश्वर चुप होकर दाएं-बाएं देखते हैं और सिर झुकाकर गमछे से अपनी गीली आंखें सुखाते हैं. थोड़े संयत होते हैं. फिर वह बताते हैं कि वह जहांगीर पुरी में किराए पर रहते हैं, 4000 किराया है. रिपोर्टर पूछता है, कमाई कितनी होती है. रामेश्वर कहते हैं… 100 रुपये का रोज का भी हिल्ला (कमाई) नहीं है. इतना कहने के बाद एक बार फिर खामोशी पसर जाती है. रामेश्वर इसके बाद महंगाई पर कुछ और बातें करते हैं, फिर मंडी से खाली ठेला लेकर ही रुखसत होते दिखते हैं.

Latest News

दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी का बड़ा एलान, केजरीवाल के लिए किया ‘त्याग’; वजह है खास

 राजधानी दिल्ली की कमान संभालते ही आतिशी मार्लेना ने एक बड़ा एलान कर दिया है। आतिशी ने सीएम की...

More Articles Like This