Friday, July 11, 2025

मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों के दौरे पर पहुंचीं कंगना रनोट से महिला ने पूछा- “फोटो खिंचाने ही आई हो क्या?”

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर पहुंचीं भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनोट को रविवार को स्थानीय महिला के गुस्से का सामना करना पड़ा।

07 July Horoscope : इस राशि के जातकों को मिलने वाली है सफलता, सोच-समझकर करें निवेश, जानिए अपना राशिफल …

दरअसल, मंडी के सराज क्षेत्र में बाढ़ से हुए भारी नुकसान के बाद कंगना राहत व जायजा लेने पहुंची थीं। इस दौरान एक महिला ने उनसे तीखे सवाल पूछते हुए कहा- “अब सिर्फ फोटो खिंचाने आई हो क्या? ऐसा थोड़ी होता है कि दो आदमी पकड़ो, फोटो खिंचाओ और चलते बनो।”

महिला की नाराजगी पर कंगना ने जवाब देते हुए कहा- “सारे लोग कंगना-कंगना बोलते रहते हैं। मेरे पास कौन सी कोई कैबिनेट है? मेरे पास मेरे दो भाई हैं, जो मेरे साथ चलते रहते हैं। न ही मेरे पास कोई राहत कोष आता। मैं स्पेशल पैकेज लेकर आऊंगी, लेकिन उसे कांग्रेस सरकार डकार जाएगी।”

मंडी जिले में 30 जून की रात से अब तक 16 जगह बादल फट चुके हैं। बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 28 लोग अभी भी लापता हैं। प्रभावित इलाकों में सैकड़ों मकान, सड़कें और पुल तबाह हो चुके हैं।

Latest News

सूरजपुर पुलिस की महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला...

सूरजपुर। जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम स्कूल-कालेजों के आसपास, शहरी व भीड़-भाड़...

More Articles Like This