Monday, February 10, 2025

बार-बार फेल क्यों हुए, पूछने पर माता-पिता को मार डाला

Must Read

नागपुर। बार-बार फेल होने को लेकर सवाल करने पर एक छात्र ने अपने माता-पिता की हत्या कर दी। मामला महाराष्ट्र के नागपुर का है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी उत्कर्ष डाखोले (25) इंजीनियरिंग के तीसरे साल में है।

वह पिछले दो साल से फेल हो रहा था। उत्कर्ष के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग छोड़कर कुछ और करे। इससे नाराज आरोपी ने 26 दिसंबर को गला घोंटकर मां की हत्या कर दी।

पिता के शाम को घर लौटने पर चाकू घोंपकर मार दिया। बदबू आने पर पड़ोसियों ने 1 जनवरी को पुलिस को सूचना दी इसके बाद पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest News

आदिवासी समाज ने मनाया भूमकाल स्मृति दिवस,निकाली विशाल रैली ,गोलाबाजार स्थित इमली पेड़ में शहीद क्रांतिकारियों को दी श्रद्धांजलि

बस्तर में शहीद गुण्डाधुर के बलिदान दिवस के रूप में हर साल सर्व आदिवासी समाज आज 10 फरवरी को...

More Articles Like This