Friday, August 1, 2025

Kia Carens Clavis सेकेंड बेस वेरिएंट पर 2 लाख की डाउन पेमेंट के बाद कितनी बनेगी EMI? जानें पूरी डील

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia ने हाल ही में अपनी एमपीवी Kia Carens Clavis को भारतीय बाजार में 23 मई को सात वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। अगर आप इस एमपीवी का पेट्रोल सेकेंड-बेस वेरिएंट HTK घर लाने की योजना बना रहे हैं और आपके पास डाउन पेमेंट के रूप में दो लाख रुपये हैं, तो आपको हर महीने कितनी ईएमआई देनी होगी—इस खबर में हम इसी का पूरा हिसाब लेकर आए हैं।

Kia Carens Clavis HTK की कीमत और ऑन-रोड डिटेल्स

Kia Carens Clavis HTK वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.50 लाख रुपये है। दिल्ली में इस कार की खरीद पर रजिस्ट्रेशन शुल्क लगभग 1.35 लाख रुपये, इंश्योरेंस करीब 63 हजार रुपये और टीसीएस चार्ज 13,499 रुपये देना होगा। इन सभी को जोड़कर ऑन-रोड कीमत करीब 15.64 लाख रुपये हो जाती है।

2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर कितनी बनेगी EMI

अगर आप इस वेरिएंट को दो लाख रुपये की डाउन पेमेंट पर खरीदते हैं, तो बाकी की 13.64 लाख रुपये की राशि को बैंक से फाइनेंस कराना होगा। यदि बैंक 9% ब्याज दर पर 7 साल के लिए कार लोन देता है, तो आपकी मासिक EMI लगभग ₹21,959 बनेगी।

कुल कितनी महंगी पड़ेगी कार

इस लोन प्लान के तहत, 7 सालों में कुल ब्याज के रूप में आपको लगभग 4.79 लाख रुपये अतिरिक्त चुकाने होंगे। ऐसे में कार की कुल लागत—जिसमें एक्स-शोरूम, ऑन-रोड चार्जेस और ब्याज शामिल हैं—करीब 20.44 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी।

किन गाड़ियों से होगा मुकाबला

Kia Carens Clavis को बजट एमपीवी सेगमेंट में पेश किया गया है। इसका सीधा मुकाबला Kia Carens, Maruti Ertiga, Renault Triber, और Toyota Innova Crysta जैसी एमपीवी से है। इसके अलावा इसे Mahindra Scorpio N, Mahindra XUV700, और MG Hector जैसी मिड-साइज़ एसयूवी से भी चुनौती मिलती है।

Latest News

क्या फ्लॉप हो रही है Tesla Cybertruck? जानिए बिक्री में गिरावट और खराब performance के पीछे की 5 बड़ी वजहें

दुनिया की अग्रणी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी Tesla की Cybertruck को लेकर जबरदस्त प्रचार किया गया था। Elon Musk...

More Articles Like This