Thursday, January 22, 2026

Weather Department Warning : पूर्वी भारत और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी

Must Read

रायपुर। भारत मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले चार दिनों तक छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी उत्तर भारत और दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। विभाग की आज रात 12:30 बजे के बाद से रायपुर सहित कई जिलों में तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बिगड़ने की संभावना है।

Electricity Department Negligence : बिजली विभाग की लापरवाही का कहर: गोरखपुर में करंट लगने से चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत; मुआवजे और कार्रवाई की मांग पर सड़क जाम

IMD के अनुसार, 26 सितंबर से 30 सितंबर तक मानसूनी गतिविधियां पूरे क्षेत्र में सक्रिय रहेंगी, जिससे मध्यप्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा के कई जिलों में भीषण वर्षा के साथ वज्रपात और तेज हवाओं की स्थिति बन सकती है।

मौसम विभाग ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने और जरूरी एहतियाती उपाय अपनाने की सलाह दी है। निचले इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक बाधा और छोटे जल स्रोतों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

जनता से अपील की गई है कि वे मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें और आवश्यकता न हो तो घर से बाहर न निकलें। किसानों को भी फसलों की सुरक्षा हेतु सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This