Monday, October 20, 2025

रविशंकर शुक्ल नगर में बदलाव की लहर, निर्दलीय और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला…

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा :- नगरीय निकाय चुनाव की प्रचार प्रसार जोरों से चल रहा है सभी प्रत्याशी दमखम के साथ रणनीति बनाकर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रचार में जुटे हैं!

कोरबा नगर निगम के रविशंकर शुक्ल नगर में पूर्व पार्षद अब्दुल रहमान निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं जो लोकसभा चुनाव के दौरान बड़े तामझाम के साथ अपने समर्थकों के साथ भाजपा पार्टी की सदस्यता ली थी और इस बार अपने वार्ड से भाजपा से टिकट के प्रबल दावेदार थे लेकिन भाजपा ने इस वार्ड से कोसाबाड़ी मंडल के पूर्व मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा को मैदान में उतारा है जिसको लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी देखी जा रही है! ऐसे भी रविशंकर शुक्ल नगर पिछले चुनावों का परिणाम को देखा जाए तो भाजपा के लिए ठीक नहीं रहा है और इस बार भी भाजपा के लिए यह सीट खतरे में दिखाई पड़ रही है!

बात करे कांग्रेस पार्टी की तो इस बार यहाँ से रुपेश चन्द्रा को मौका दिया है जो अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ रणनीति बनाकर पूर्व पार्षद अब्दुल रहमान की किला कृष्णा नगर और वाल्मीकि आवास को भेदने में कामयाब दिखाई दे रहे हैं!

सूत्रों की माने तो रविशंकर शुक्ल नगर वार्ड की मतदाताओं में इस बार बदलाव की लहर दिखाई दे रही है यहाँ की मतदाता और जनता इस बार किसी नये प्रत्याशी को मौका देने के मुड़ में हैं!

Latest News

Bus Accident: कदौरा मिशन स्कूल के पास बस पलटी, 24 यात्री अस्पताल में भर्ती

Bus Accident बलरामपुर, 19 अक्टूबर 2025: जिले के दौरा पुलिस चौकी क्षेत्र में आज सुबह एक यात्रियों से भरी...

More Articles Like This