Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। मंगलवार को उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली। वहीं, मैदानी इलाके में आकाशीय बिजली की गर्जना भी हुई है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में अधिकांश जगह बिजली बंद रही।
मौसम विभाग ने रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा सहित 11 जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 48 घंटों में 10 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। शहर में डेढ़ घंटे की बारिश से अलग-अलग इलाकों में जल भराव की स्थिति भी बन गई। नाले का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस आया।