बांध के मुख्य अबेटमेंट से हो रहा पानी का रिसाव, मंडराया रहा बड़ा खतरा

Must Read

Water leakage from the main abatement of the dam, a big danger looming

छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बारिश ने जल संसाधन और सिंचाई विभाग की पोल खोल दी है. यहां सोन नदी पर बनाया गया लोवर सोन डायवर्जन बांध जर्जर स्थिति में है. बांध के मुख्य अबेटमेंट से पानी का रिसाव हो रहा है. इस वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. यह तस्वीरें देख किसी के भी होश उड़ सकते हैं. पानी के रिसाव के बारे में अब मीडिया में खबरें आने लगी. जिसके बाद से जल संसाधन विभाग और डैम प्रबंधन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

लोवर सोन डायवर्जन बांध की दीवारों से पानी का रिसाव होने पर बांध का मुख्य अपार्टमेंट और वॉलपेपर नजर आने लगा है. कई जगह पर प्लास्टर उखड़ गया है. डाउनस्ट्रीम के साइड विंग वॉल में भी कई जगह वॉल टूटी हुई है. जिससे पानी की धार बह रही है. इस मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि बांध बनने के बाद से मरम्मत कार्य नहीं किया गया है. जिससे यह स्थिति पैदा हुई है. बांध से पानी का रिसाव होने पर आस पास के गांवों में रहने वाले लोग डरे हुए हैं. ग्रामीणों ने बांध की स्थिति पर चिंता जताई है और विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

Latest News

लोहारीडीह कांड : दुर्ग जेल में बंद महिलाओं से मिलने पहुंचे गृहमंत्री विजय शर्मा

दुर्ग. गृह मंत्री विजय शर्मा केंद्रीय जेल दुर्ग में बंद कवर्धा मामले के आरोपियों से मुलाकात करने पहुंचे हैं....

More Articles Like This