Sunday, October 19, 2025

बांगो बांध से पानी की भारी रफ्तार, हसदेव नदी का जलस्तर बढ़ने का खतरा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। बांगो बांध में पानी की अत्यधिक वृद्धि के मद्देनजर प्रशासन ने गेट खोलकर जलस्तर को नियंत्रित करने की कार्रवाई की है। दिनांक 05/09/2025 की सुबह 5 बजे गेट संख्या 03 और 09 को 0.50-0.50 मीटर खोला गया। इसके बावजूद बांध का जलस्तर 358.11 मीटर पर स्थिर रहा।

जलस्तर को कम करने के लिए सुबह 8:30 बजे दो नए गेट, 02 और 07, भी आवश्यकतानुसार खोले गए। वर्तमान में गेटों की स्थिति इस प्रकार है:

गेट 5 – 1.50 मीटर

गेट 6 – 1.50 मीटर

गेट 4 – 1.00 मीटर

गेट 8 – 1.00 मीटर

गेट 3 – 0.50 मीटर

गेट 9 – 0.50 मीटर

गेट 2 – 0.50 मीटर

गेट 7 – 0.50 मीटर

इन सभी गेटों से कुल 40,904 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जबकि पावर प्लांट हाइड्रेल के माध्यम से अतिरिक्त 9,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इस प्रकार बांध से कुल 49,904 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।

बांगो बांध के कार्यपालन अभियंता धर्मेन्द्र नीखरा ने जनता से नदी के किनारे और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।

Latest News

Maoist Rehabilitation :संगठन की कमर टूटी, स्थानीय हिंसा पर असर

जगदलपुर, 19 अक्टूबर (वेदांत समाचार): माओवादी आंदोलन के इतिहास में यह सप्ताह निर्णायक साबित हुआ है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में...

More Articles Like This