कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खपराभट्टा में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, हालांकि बिजली की हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मजदूर मौत से जंग लड़ रहे हैं। निर्माणाधीन मकान के ऊपर से गुजर रही 33 केवी (33,000 वोल्ट) की लाइन से करंट फैलने के कारण घर में भीषण विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में आने से छत से लेकर किचन तक तबाही मच गई।
छत पर करंट और किचन में विस्फोट
घटना अधिवक्ता अंजू मिस्त्री के निर्माणाधीन मकान की है। यहाँ मजदूर छत्रपाल सिंह मरकाम और सुबोध राठिया छत पर निर्माण कार्य में लगे थे। इसी दौरान लोहे का तार या कोई अन्य सामग्री पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन के संपर्क में आ गई। करंट का झटका इतना तेज था कि पल भर में छत पर आग भड़क उठी। आग की लपटें देखते ही देखते नीचे किचन तक पहुँच गईं, जहाँ गर्मी के कारण गैस सिलेंडर में जोरदार ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना शक्तिशाली था कि पूरा इलाका दहल उठा।
संकरी गली ने बढ़ाई मुश्किल, लोगों ने दिखाया साहस
हादसे के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। संकरी गली होने के कारण दमकल की गाड़ियां घटना स्थल तक नहीं पहुँच सकीं। ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में स्थानीय मोहल्लेवासियों ने मोर्चा संभाला और खुद ही आग बुझाने में जुट गए। लोगों की मुस्तैदी से आग को और फैलने से रोका जा सका।
अस्पताल में जिंदगी की जंग, बुधवारी तक दिखा असर
झुलसे हुए दोनों मजदूरों को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल कराया गया है, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इस शॉर्ट सर्किट का असर इतना व्यापक था कि हाई वोल्टेज के कारण बुधवारी क्षेत्र के कई घरों के कीमती इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (टीवी, फ्रिज आदि) जलकर खाक हो गए।
जांच के घेरे में सुरक्षा मानक
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि रिहायशी इलाके में मकान के इतने करीब से हाई टेंशन लाइन कैसे गुजर रही थी और निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों की अनदेखी क्यों की गई? पुलिस अब बिजली विभाग और संबंधित पक्षों से जवाब तलब करने की तैयारी में है।
क्या आप इस समाचार के साथ बिजली विभाग की लापरवाही पर कोई सवालिया निशान (बॉक्स न्यूज) भी जोड़ना चाहेंगे?
देखिए लाइव ब्लास्ट … कोरबा में बड़ा हादसा : खपराभट्टा में निर्माणाधीन मकान में भीषण धमाका, दो मजदूर झुलसे, फटा सिलेंडर
Must Read