छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी, गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की सम्भावना

Must Read

रायपुर। आज पूरे जिले में गरज चमक के साथ अंधड़ चलने की सम्भावना है। इससे पहले विभाग ने बिलासपुर से सुकमा तक 10 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है जो अगले तीन घंटों में हो सकती है।

कल मौसम वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया था कि 8 जून को केरल में मानसून के दस्तक देने के साथ ही प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबांदी और हल्के बादल छाए हुए हैं. शनिवार को प्रदेश में एक दो स्थानों पर बादल गरजने आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने की संभावना है।

एक चक्रवाती चक्रवात दक्षिण छत्तीसगढ़ और उससे लगे ओडिशा के ऊपर स्थित है, जो समुद्र तल से लगभग 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर स्थित है. शनिवार को रायपुर शहर में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री के आसपास रह सकता है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This