वार्ड वासियों ने किया मितानिनों का सम्मान

Must Read

Ward residents honored the Mitanins

जगदलपुर। मितानिन दिवास के उपलक्ष में गांधी नगर वार्ड वासियों ने तिलक, पुष्पगुच्छ और श्रीफल से मितानिनों का किया सम्मान वार्ड वासियों ने बताया की वर्ष भर मीतानिनो के द्वार वार्ड वासियों की सेवा की जाती है। मेतानिन विभिन्य स्वास्थ सेवाओं की जानकार घर-घर जाकर लोगो को देती है और स्वस्थ रहने के उपायों के बारे में जानकार प्रदान करती है। इस प्रकार मितानिन विभाग और लोगों के बीच कड़ी का कार्य करती है।

डेंगू, मलारिया, करोना संक्रमण,टीकाकरण, मतृत्व स्वास्थ, टीबी, कुष्ठ मोतियाबिंद एनसीडी आदि के रोकथाम में इनकी सक्रिय भूमिका रही है इस मौके पर वार्ड पार्षद विक्रम सिंह डांगी, मितानिन क्वाडिनेटर नईम कुरैशी, मेतानिन प्रशिक्षक दिपा बघेल मेतानिन कामेश्वरी साहू, गंगा बघेल, सालनी नाग, ममता कच्छ, सुन्दरी नाग, प्रेमलता नायक, मीना ठाकुर के अलावा वार्ड के स्वास्थ कर्मी और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व साहिका शमिल हुए।

संवाददाता : धीरज मेहरा

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This