Sunday, October 19, 2025

Tata Safari Dark Edition खरीदना चाहते हैं? जानिए 5 लाख की डाउन पेमेंट के बाद EMI कितनी होगी, पढ़ें पूरी खबर

Car Finance Plan: Tata Motors की SUV Tata Safari Dark Edition को सिर्फ पांच लाख रुपये की Down Payment के बाद हर महीने कितनी EMI देकर खरीद सकते हैं, जानिए पूरी डिटेल्स।

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

भारत की प्रमुख वाहन निर्माता Tata Motors कई सेगमेंट में अपने वाहनों की बिक्री करती है, जिनमें सात सीटों वाली एसयूवी Tata Safari भी शामिल है। अगर आप Tata Safari के Dark Edition को खरीदने की सोच रहे हैं, तो पांच लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद हर महीने कितनी EMI देनी होगी, इस खबर में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं।

Tata Safari Dark Edition की कीमत:
इस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 19.65 लाख रुपये है। दिल्ली में इसे खरीदने पर करीब 1.99 लाख रुपये आरटीओ और लगभग 87 हजार रुपये इंश्योरेंस के रूप में अतिरिक्त खर्च होंगे। साथ ही 19,649 रुपये का टीसीएस चार्ज भी देना होगा। इन सभी खर्चों को मिलाकर एसयूवी की ऑन-रोड कीमत लगभग 22.71 लाख रुपये बनती है।

पांच लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद EMI:
अगर आप पांच लाख रुपये की डाउन पेमेंट करते हैं, तो बैंक से 17.71 लाख रुपये का लोन लेना होगा। मान लीजिए बैंक 9% ब्याज दर पर सात साल के लिए यह लोन दे रहा है, तो आपकी मासिक EMI लगभग 28,498 रुपये होगी।

कार की कुल लागत:
9% ब्याज दर और सात साल की अवधि पर इस लोन की EMI देने पर कुल ब्याज की राशि लगभग 6.22 लाख रुपये होगी। यानी, एक्स-शोरूम, ऑन-रोड और ब्याज मिलाकर कार की कुल कीमत करीब 28.93 लाख रुपये हो जाएगी।

किससे होगा मुकाबला:
Tata Safari Dark Edition का मुकाबला JSW MG Hector Plus, Mahindra Scorpio N और Mahindra XUV 700 जैसी लोकप्रिय सात सीटों वाली एसयूवी से होगा। यह एसयूवी बेहतरीन फीचर्स और सुरक्षा विकल्पों के साथ बाजार में उपलब्ध है।

Latest News

टाटा कर्व EV: 3 लाख की डाउन पेमेंट, कितनी EMI?

Tata Motors ने अपनी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक कूप एसयूवी Tata Curvv EV को लॉन्च करके भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में...

More Articles Like This