Getting your Trinity Audio player ready...
|
साउथ कोरिया की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में अपने वाहनों की पेशकश करती है। सात सीटर एसयूवी की तलाश कर रहे ग्राहकों के लिए कंपनी की ओर से Hyundai Alcazar एक आकर्षक विकल्प के रूप में पेश की जाती है। यदि आप इसके ऑटोमैटिक वर्जन को खरीदना चाहते हैं, तो सिर्फ 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद हर महीने कितनी EMI देनी होगी, इसकी पूरी जानकारी हम इस रिपोर्ट में दे रहे हैं।
Hyundai Alcazar की कीमत
Hyundai Alcazar को कंपनी सात सीटों के साथ पेश करती है। इसका बेस वेरिएंट Executive नाम से आता है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹14.99 लाख है। दिल्ली में इस एसयूवी को खरीदने पर रजिस्ट्रेशन टैक्स लगभग ₹1.50 लाख, इंश्योरेंस करीब ₹68,000 और टीसीएस के रूप में ₹14,990 अतिरिक्त देने होते हैं। इन सबको मिलाकर गाड़ी की ऑन-रोड कीमत करीब ₹17.35 लाख हो जाती है।
2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद EMI
अगर आप Hyundai Alcazar का बेस वेरिएंट खरीदते हैं, तो बैंक सिर्फ एक्स-शोरूम कीमत पर फाइनेंस करेगा। 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट के बाद आपको बैंक से करीब ₹15.35 लाख का लोन लेना होगा। यदि यह लोन 9% ब्याज दर पर 7 साल की अवधि के लिए लिया जाता है, तो हर महीने आपकी EMI करीब ₹24,710 बनेगी।
कुल खर्च और ब्याज
7 साल की अवधि में ₹24,710 की मासिक किश्त के हिसाब से आपको कुल मिलाकर करीब ₹5.39 लाख रुपये का ब्याज देना होगा। यानी Hyundai Alcazar का बेस वेरिएंट ऑन-रोड कीमत और ब्याज मिलाकर आपको करीब ₹22.75 लाख रुपये का पड़ेगा।
मुकाबले में कौन-कौन
Hyundai Alcazar का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Kia Carens Clavis, Tata Safari, Mahindra Scorpio, Mahindra XUV700, और MG Hector Plus जैसी पॉपुलर एसयूवी और एमपीवी से होता है। ये सभी गाड़ियां फीचर्स, परफॉर्मेंस और सीटिंग कैपेसिटी के लिहाज से एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती हैं।