16 नवंबर को आईटीआई भवन पर्री (स्ट्रॉन्ग रूम) से मतदान सामग्री का होगा वितरण

Must Read

16 नवंबर को आईटीआई भवन पर्री (स्ट्रॉन्ग रूम) से  मतदान सामग्री का होगा वितरण

* पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित, जहां से मतदान दल होगा रवाना

सूरजपुर- 16 नवंबर को आईटीआई भवन पर्री (स्ट्रॉन्ग रूम) से सुबह 06ः00 बजे मतदान सामग्री का वितरण किया जाएगा। जिसके लिए ड्यूटी में लगाए गए मतदान दल के लोग सुबह 05ः00 बजे ही अपनी उपस्थिति वहां दर्ज करेंगे। इसके पश्चात मतदान अधिकारी 1, 2, 3 अपने पीठासीन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करेंगें और अपने सेक्टर अधिकारी और जोनल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे। इसके उपरांत वो मतदान सामग्री लेकर मतदान केंद्र की ओर रवानगी करेंगे।

मतदान दल और मतदान सामग्री सुरक्षित रूप से मतदान केंद्र में पहुंच जाए इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी  संजय अग्रवाल के निर्देश पर सभी तैयारियां पूर्व से ही सुनिश्चित कर ली गई हैं। पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित कर ली गई है ताकि मतदान दल समय पर निकल सके। जिसके तहत सामग्री वितरण केंद्र के पीछे स्थित मैदान पर पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। जिसको चार हिस्सों में बांटा गया है। जिसमें तीन हिस्से में तीनों विधानसभा क्षेत्र प्रेमनगर (04), भटगांव (05) व प्रतापपुर (06) के लिए विधानसभा वार मतदान केंद्र के लिए लगभग 150 बसें खड़ी होगीं। जो कि निर्धारित किए गए रूट के आधार पर मतदान दल को लेकर रवाना होगीं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This