Friday, July 11, 2025

एशिया के सबसे बड़े ट्रक परिवहन संघ बस्तर परिवहन संघ वर्ष 2025 चुनाव का शनिवार 22 मार्च को होगा मतदान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में एशिया का सबसे बड़ा परिवहन संघ बस्तर परिवहन संघ वर्ष 2025 का चुनाव शनिवार 22 मार्च 2025 को मतदान होना तय है। बस्तर परिवहन संघ में करीब 2172 मतदाता है, जो शनिवार 22 मार्च को होने वाले चुनाव में हिस्सा लेंगे और अपने मतदान करेंगे, तय चुनाव कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूची का प्रकाशन 8 मार्च को हुआ एवंअंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 11 मार्च को कर दिया गया है,नामांकन पत्र 12 मार्च से 13 मार्च तक लिये गए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि भी 12 मार्च और 13 मार्च रखा गया था। इसी तरह 16 मार्च को नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई थी।

इस बार बस्तर परिवहन संघ वर्ष 2025 के चुनाव मैदान में चार पैनलों ने अपनी अपनी टीम को चुनावी मैदान में उतारा है,इसमें अध्यक्ष पद हेतु अपना पैनल से प्रदीप पाठक, एकता पेनल से अमरजीत सिंह रियार, विकल्प पैनल बी पी एस से भूपेंद्र सिंह एवं परिवर्तन पैनल से अरुण त्रिपाठी चुनाव लड़ने की तैयारी में है। इसके पश्चात सभी चारों पैनल के प्रत्याशियों के द्वारा अपने दल बल के साथ प्रचार प्रसार शुरू कर दी गई है,

जिसके तहत चारों दल के सदस्य अपने अपने टीम के साथ बस्तर परिवहन संघ के मतदाताओं के डोर टू डोर जाकर अपने अपने चुनावी मुद्दे रख कर अपने पक्ष में मत दान करने हेतु अपील कर रहे हैं। आपको बता दें कि जगदलपुर स्थित बस्तर परिवहन संघ कार्यालय में शनिवार 22 मार्च को मतदान होगा। बीपीएस में कुल सात पदों के लिए चुनाव होगे और चुनाव के पश्चात मत पत्रों की गिनती कर चुनाव में विजय प्रत्याशीयों का नाम घोषित कर दी जाएगी। इस वर्ष बीपीएस चुनाव में अपना पैनल, एकता पेनल, विकल्प पैनल एवं परिवर्तन पैनल इन चार पैनलों के बीच मुकाबला होना है, जिससे यह चुनाव काफी दिलचस्प होने की संभावना है।

बाइट_ प्रदीप पाठक,अपना पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी।
बाइट_अरुण त्रिपाठी, परिवर्तन पैनल के अध्यक्ष पद प्रत्याशी।
बाइट_कन्हैया झा, एकता पैनल के सचिव पद प्रत्याशी।

Latest News

महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका कोरबा पहुँचे

कोरबा 11 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा...

More Articles Like This