छत्तीसगढ़ में वोटिंग खत्म, मतदान के नए आंकड़े आये सामने, रात 9 बजे तक 70 सीटों पर इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

Must Read

Voting ends in Chhattisgarh, new voting figures revealed

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मतदान शुक्रवार को खत्म हो गया है। रात 9 बजे तक 70 सीटों पर 74% वोटिंग हुई है। अभी आंकड़े और बढ़ सकते हैं। 2018 में इन सीटों पर 75.17% वोटिंग हुई थी।

आपको बता दे कि रात 7 बजे तक के आंकड़े के अनुसार इस बार सबसे कम वोटिंग 58.83% रायपुर में और सबसे ज्यादा बालोद में 81.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। बिंद्रानवागढ़ के नक्सल प्रभावित 9 बूथों पर 91% वोटिंग हुई है। मतदान के नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This