SVEEP प्रोग्राम के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन, पुलिस की सराहनीय पहल

Must Read

Voter awareness program and rally organized under SVEEP program

शहडोल। आगामी विधानसभा निवार्चन 2023 के परिप्रेक्ष्य में निवार्चन आयोग के स्विप प्रोग्राम के तहत 24 सितंबर 2023 को अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल डी.सी. सागर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल कुमार प्रतीक द्वारा थाना गोहपारू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम करूआ एवं देवदहा में निवार्चन आयोग के SVEEP प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान निवार्चन के दौरान सभी पात्र नागरिको को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करने हेतु आम नागरिको को जागरूक किया गया। स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन हेतु निर्भीक होकर धर्म, जाति, समुदाय, भाषा, अन्य किसी भी प्रलोभन अथवा भय मुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु समझाईस दी गई। समस्त ग्रामीणो को आश्वस्त किया गया कि पुलिस स्वतंत्र निष्पक्ष मतदान कराने हेतु प्रतिबद्ध है। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों से कैरियर गाईडेंस और प्रतियोगिता परीक्षाओें की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इसी क्रम में अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन शहडोल के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में निर्वाचन जागरूकता SVEEP प्रोग्राम के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या ग्रामीणजन सम्मिलित हुये।

Latest News

मध्य प्रदेश में रची गई बड़ी साजिश, आर्मी की स्पेशल ट्रेन के सामने रखे गए 10 डेटोनेटर

नेपानगर: मध्य प्रदेश के नेपानगर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सेना की स्पेशल...

More Articles Like This