रामानुजनगर महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता का हुआ आयोजन

Must Read

Voter awareness organized in Ramanujnagar College

सूरजपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय रामानुजनगर में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में श्री उत्तम प्रकाश एवं मास्टर ट्रेनर श्री डी. एस. लकड़ा ने संबोधित करते हुए मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला तथा लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु आगामी निर्वाचन में अवश्य मतदान करने की अपील की।

उन्होंने मतदान हेतु उपयोग में लाई जाने वाली आधुनिक मशीनों (EVM and VVPAT) की जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे सभी विद्यार्थियों जिनकी आयु 01 अक्टूबर-2023 की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। ऐसे विद्यार्थियों को मतदाता सूची में अपना पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करते हुए पंजीयन की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया तथा उन्हें वोटर्स पोर्टल एवं वोटर्स हेल्पलाईन एप्प के विषय में जानकारी दी गई। उन्होंने मतदाता सूची में पंजीयन हेतु आवेदन (Form-6) एवं मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि सुधार हेतु आवेदन (Form-8) की जानकारी विस्तार पूर्वक दी गई।

मतदाता सची में नाम संषोधन, नाम जोड़ने, नाम हटाने आदि की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है। उन्होंने आगामी मतदान में न केवल स्वयं अपने मताधिकार का प्रयोग करें अपितु अपने परिचित, पड़ोसी, मित्रों एवं परिवारजनांे को भी अनिवार्यतः मताधिकार का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This