Friday, November 21, 2025

वॉलीबॉल का शुभारंभ 2025 26 का खेल कुसमुंडा जेआरसी खेल मैदान में किया जा रहा हैं

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल का 2025-26 का उद्घाटन विकास नगर जी आर सी के एस ई सी एल कुसमुंडा खेल मैदान मे उद्घाटन समारोह के तौर पर समस्त खिलाड़ियों के साथ अतिथिगण के तौर पर आए कुसमुंडा के सामान्य श्री सचिन तानाजी पाटील क्षेत्र महाप्रबंधक कुसमुंडा के (खनन विभाग )के अतुल एस बी सिंह, पर्सनल डिपार्टमेंट के वीरेंद्र सिंह के साथ उपस्थित मंच पर यूनियन के सभी प्रतिष्ठित माननीय गढ़ वह जेसीसी के मेंबर वह अंतर क्षेत्रीय वॉलीबॉल स्पर्धा मैं शामिल हुए टीम में बिश्रामपुर,चिरमिरी, भटगांव, कोरबा, गेवरा, दीपका, बिलासपुर, रायगढ़, जैसी 11 बल्लेबाज टीमों ने वॉलीबॉल स्पर्धा में भाग लिया है जिसका समापन 20 नवम्बर जेआर सी खेल मैदान शाम 4 बजे किया जाएगा

Latest News

पामगढ़ पुलिस की कार्रवाई: 7 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा, 21 नवंबर 2025। अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के अभियान के तहत पामगढ़ थाना पुलिस ने एक...

More Articles Like This