Getting your Trinity Audio player ready...
|
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूसरे समाज की युवती से विवाह करने पर ग्रामीणों ने डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह के परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर दिया। यह मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, डीएसपी मेखलेंद्र प्रताप सिंह वर्तमान में सरगुजा संभाग में पदस्थ हैं। कुछ समय पहले उन्होंने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए दूसरे समाज की युवती से विवाह किया था। इस विवाह से ग्रामीण बेहद नाराज थे और अब उन्होंने डीएसपी के परिवार के खिलाफ सामाजिक बहिष्कार जैसा कठोर कदम उठा लिया।
परिजनों का आरोप है कि गांव में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है और सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है। पीड़ित परिवार ने कोटा थाना में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रवण सिंह, धर्मेंद्र पाल समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।