Thursday, November 13, 2025

Virendra Singh Tomar : ग्वालियर में छिपा बैठा था फरार अपराधी रूबी, पुलिस ने दबिश देकर किया गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 09 नवंबर: छत्तीसगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। छह माह से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी को पुलिस ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर रायपुर के तेलीबांधा और पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज कई गंभीर आपराधिक मामलों में पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। पुलिस के मुताबिक, रूबी पर मारपीट, अवैध संपत्ति निर्माण, आर्म्स एक्ट उल्लंघन और करोड़ों रुपये की अवैध वसूली जैसे गंभीर अपराध दर्ज हैं।

भागवत बोले- भारत में कोई अहिंदू नहीं:मुसलमानों-ईसाइयों के पूर्वज हिंदू, वे इसे भूले या भुला दिया गया

6 माह से पुलिस को दे रहा था चकमा

सूत्रों के अनुसार, वीरेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रूबी पिछले करीब छह महीनों से फरार था और लगातार अपना ठिकाना बदलता जा रहा था। पुलिस की कई विशेष टीमें उसकी तलाश में जुटी थीं। अंततः एक गुप्त सूचना के आधार पर रायपुर पुलिस ने ग्वालियर में दबिश दी, जहां से रूबी को गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया।

करोड़ों रुपये की अवैध वसूली का पर्दाफाश

तेलीबांधा थाने में दर्ज प्रकरणों की जांच के दौरान पुलिस को वीरेन्द्र सिंह तोमर की अवैध गतिविधियों के बड़े नेटवर्क का पता चला। पुलिस ने बताया कि रूबी “विस्टों फाइनेंस” नामक एक फर्जी वित्तीय समूह के माध्यम से लोगों से करोड़ों रुपये की वसूली करता था। जांच में करोड़ों रुपये के लेन-देन और अवैध संपत्ति के दस्तावेज भी पुलिस के हाथ लगे हैं।

घर से मिले थे अवैध हथियार और दस्तावेज

पुलिस ने पहले की कार्रवाई में आरोपी के रायपुर स्थित निवास पर छापा मारा था, जिसमें कई अवैध हथियार, नकद राशि और दस्तावेज बरामद किए गए थे। इन दस्तावेजों में ऐसे प्रमाण मिले जिनसे रूबी के आपराधिक नेटवर्क और अन्य राज्यों में सक्रिय गैंग से उसके संबंधों की पुष्टि होती है।

ग्वालियर में बदल रहा था ठिकाने

जानकारी के मुताबिक, फरारी के दौरान रूबी ने अपना नाम और पहचान बदलकर ग्वालियर में नया ठिकाना बना लिया था। वह लगातार किराये के मकानों में रहकर अपना ठिकाना बदलता रहा ताकि पुलिस की नज़रों से बचा रहे। लेकिन रायपुर पुलिस की तकनीकी और मुखबिर टीमों ने मिलकर उसकी लोकेशन ट्रेस की और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया।

Latest News

दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ बलात्कार मामले में दाखिल की चार्जशीट, कानूनी मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने व्यवसायी समीर मोदी के खिलाफ दर्ज बलात्कार मामले में चार्जशीट (आरोप पत्र) दाखिल कर...

More Articles Like This