Friday, October 17, 2025

Virat-Rohit : वर्ल्ड कप 2027 में विराट और रोहित की संभावित उपस्थिति

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

 दिल्ली,17अक्टूबर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर से पर्थ में हो रहा है. इस सीरीज से पहले ट्रेविस हेड और अक्षर पटेल ने मिलकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा को लेकर सवाल पूछा गया. ट्रेविस हेड से पूछा गया कि ये ऑस्ट्रेलिया में विराट और रोहित दोनों की आखिरी सीरीज हो सकती है तो इसपर उन्होंने कहा कि उनके साथ खेलना सम्मान की बात है. साथ ही उन्होंने ये उम्मीद जताई कि ये दोनों दिग्गज 2027 वर्ल्ड कप भी खेलें. हालांकि ट्रेविस हेड के इस बयान के बाद अक्षर पटेल की जो भाव भंगिमा बदली उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्षतिपूर्ति राशि में देरी से भड़के ग्रामीण, तहसील कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

ट्रेविस हेड का बयान बना चर्चा का विषय

भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने कहा कि “विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों 2027 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

अक्षर पटेल का चेहरा बदल गया

ट्रेविस हेड की यह बात सुनते ही भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल का चेहरा अचानक बदल गया। मीडिया इंटरैक्शन के दौरान कैमरे में उनका रिएक्शन कैद हो गया, जो अब वायरल हो रहा है।

सोशल मीडिया पर छाया अक्षर का एक्सप्रेशन

अक्षर पटेल के रिएक्शन वाले वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “अक्षर सोच रहा होगा—हम तो पहले ही अगली जेनरेशन के हैं!” तो किसी ने कहा, “ये एक्सप्रेशन अनमोल है।”

कोहली और रोहित के भविष्य पर फिर उठे सवाल

ट्रेविस हेड के बयान के बाद एक बार फिर यह चर्चा शुरू हो गई है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 के वनडे वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया में रहेंगे या नहीं।

अक्षर पटेल ने बाद में दी सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षर ने हंसते हुए कहा कि उन्होंने बस मजाक में रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा, “वो दोनों लेजेंड हैं, अगर वो खेलेंगे तो टीम के लिए गर्व की बात होगी।”

फैंस बोले – “ये वीडियो गोल्ड है!”
फैंस इस क्लिप को बार-बार शेयर कर रहे हैं। ट्विटर और इंस्टाग्राम पर #AxarPatelReaction ट्रेंड कर रहा है।

भारतीय ड्रेसिंग रूम में हंसी का माहौल
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी इस पल को मजाकिया अंदाज़ में लिया। बताया जा रहा है कि नेट प्रैक्टिस के दौरान भी इस पर खूब हंसी-मजाक हुआ।

Latest News

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में चार विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अनुमति, अब यहीं होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पढ़ाई

कोरबा 17 अक्टूबर 2025/कोरबा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा को अब...

More Articles Like This