वनडे क्रिकेट में विराट कोहली का रिकॉर्ड जीत के साथ और भी खास बन जाता है। जब भी भारतीय टीम मैच जीतती है, कोहली का बल्ला अक्सर रन उगलता नजर आता है। अब तक कोहली ने टीम इंडिया की जीत में हजारों रन बनाए हैं और वह इस सूची में पोंटिंग के बेहद करीब पहुंच चुके हैं। क्रिकेट विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले कुछ ही मैचों में विराट यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर सकते हैं।
रिकी पोंटिंग लंबे समय तक इस रिकॉर्ड पर काबिज रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया को कई ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले पोंटिंग ने वनडे में टीम की जीत के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए थे। लेकिन विराट कोहली की निरंतरता, फिटनेस और बड़े मैचों में प्रदर्शन ने उन्हें इस खास क्लब के बिल्कुल करीब ला खड़ा किया है।
गौरतलब है कि विराट कोहली वनडे क्रिकेट में पहले ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ चुके हैं और रन बनाने के मामले में भी दुनिया के शीर्ष बल्लेबाजों में शुमार हैं। अब यदि वह पोंटिंग का यह रिकॉर्ड तोड़ते हैं, तो यह उनके करियर की एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
