Saturday, January 17, 2026

Virat Kohli : अलीबाग में विराट कोहली–अनुष्का शर्मा का करोड़ों का निवेश, रियल एस्टेट में खरीदी बड़ी जमीन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
Virat Kohli , मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका कोई फिल्म या क्रिकेट मैच नहीं, बल्कि रियल एस्टेट में किया गया बड़ा निवेश है। मीडिया स्टार कपल ने महाराष्ट्र के अलीबाग में करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी है। अलीबाग पहले से ही बॉलीवुड और बिजनेस जगत की कई नामचीन हस्तियों की पसंदीदा जगह बन चुका है।

 

2040 तक दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर नेवी बनेगा भारत, ब्रिटेन को छोड़ेगा पीछे

बताया जा रहा है कि विराट और अनुष्का ने यह जमीन शांत, हरियाली से घिरे और समुद्र के पास स्थित इलाके में ली है। अलीबाग मुंबई से ज्यादा दूर नहीं है और वीकेंड होम या फार्महाउस के लिए इसे एक आदर्श लोकेशन माना जाता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में यहां प्रॉपर्टी की कीमतों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।

सूत्रों के अनुसार, इस जमीन की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है, हालांकि कपल की ओर से अभी तक इस खरीद को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। रियल एस्टेट से जुड़े जानकारों का कहना है कि अलीबाग में हाई-प्रोफाइल निवेशकों की बढ़ती दिलचस्पी के चलते यह सौदा भविष्य में और भी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहले भी रियल एस्टेट में निवेश कर चुके हैं। मुंबई, गुरुग्राम और बेंगलुरु जैसे शहरों में उनकी कई महंगी प्रॉपर्टीज मौजूद हैं। दोनों न केवल अपने-अपने करियर में सफल हैं, बल्कि निवेश के मामलों में भी बेहद समझदारी से फैसले लेते हैं।

फैंस के बीच यह भी चर्चा है कि यह जमीन भविष्य में उनके फार्महाउस या छुट्टियों के लिए बनाए जाने वाले निजी रिट्रीट के काम आ सकती है। अनुष्का शर्मा अक्सर प्रकृति के करीब रहने और सस्टेनेबल लाइफस्टाइल की बात करती रही हैं, ऐसे में अलीबाग जैसी जगह उनकी पसंद के बिल्कुल अनुरूप मानी जा रही है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This