Monday, July 21, 2025

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और ऐतिहासिक मुकाम अपने नाम कर लिया है। आईसीसी द्वारा 16 जुलाई 2025 को जारी की गई ताज़ा रैंकिंग के अनुसार, कोहली ने टी20 इंटरनेशनल में 909 रेटिंग प्वाइंट्स हासिल किए हैं। इससे पहले उनके रेटिंग प्वाइंट्स 897 थे। इस बढ़ोतरी के साथ कोहली तीनों फॉर्मेट्स (टेस्ट, वनडे और टी20I) में 900+ रेटिंग अंक पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

Virat Kohli का 3 फॉर्मेट में दबदबा

  • टेस्ट क्रिकेट: अधिकतम 911 रेटिंग प्वाइंट्स

  • वनडे क्रिकेट: 937 रेटिंग प्वाइंट्स (अब तक के सर्वश्रेष्ठ में से एक)

  • T20I: ताज़ा रैंकिंग में 909 रेटिंग प्वाइंट्स

इस उपलब्धि के साथ Virat Kohli क्रिकेट इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले पहले और एकमात्र खिलाड़ी बन चुके हैं।

खिलाड़ी देश अधिकतम रेटिंग प्वाइंट
डेविड मलान इंग्लैंड 919
सूर्यकुमार यादव भारत 912
विराट कोहली भारत 909
आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया 904
बाबर आज़म पाकिस्तान 900

 

Virat Kohli अगली बार कब दिखेंगे मैदान पर?

Virat Kohli ने 2024 में T20I और मई 2025 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उनके फैंस अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि वे अगली बार कब टीम इंडिया की जर्सी में दिखाई देंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Virat Kohli (@virat.kohli)

हाल ही में अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज रद्द हो गई है, ऐसे में उम्मीद है कि कोहली अब अक्टूबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे।

read also:बीच वेकेशन पर Priyanka-Nick’s का Romance Viral, ‘आई कांट लूज’ गाने पर दिखा शानदार PDA मोमेंट

Latest News

देखरेख के अभाव में महात्मा गांधी बाल उद्यान की हालात जर्जर, असमाजिक तत्वों का बना अड्डा…..

कोरबा :- आदर्श नगर कुसमुंडा में कालोनी वासियों के मनोरंजन और टहलने के लिए एसईसीएल प्रबंधन द्वारा महात्मा गांधी...

More Articles Like This