Thursday, September 4, 2025

कोरबा में भाजपा प्रत्याशी का गंगाजल छिड़काव वायरल वीडियो, आस्था या अंधविश्वास?

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा: नगर निगम चुनाव के मतदान से पहले प्रत्याशी अपनी जीत के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं। अब इसी बीच कोरबा के बालको क्षेत्र से वार्ड क्रमांक 44 के भाजपा प्रत्याशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में प्रत्याशी रात के अंधेरे में पोलिंग बूथ के सामने गंगाजल छिड़काव करते दिखाई दे रहे हैं।

क्या है इस वीडियो का सच?

वीडियो में दिख रहा है कि भाजपा प्रत्याशी देर रात पोलिंग बूथ के पास पहुंचे और वहां गंगाजल छिड़कने लगे। इस अनोखी गतिविधि के बारे में जानकारी सामने आई है कि प्रत्याशी ने यह कदम प्रयागराज से आए नागा साधुओं के कहने पर उठाया। साधुओं ने उन्हें चुनाव जीतने के लिए यह टोटका बताया था।

सीसीटीवी में कैद हुआ पूरा दृश्य

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। जहां कुछ लोग इसे आस्था का हिस्सा मानते हैं, वहीं कुछ इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं।

चुनाव आयोग और पार्टी पर उठे सवाल

वीडियो के वायरल होने के बाद अब यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या चुनाव आयोग और भा.ज.पा. पार्टी इस मामले में कोई कार्रवाई करेंगे। क्या ये चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? चुनाव प्रचार में इस तरह के अंधविश्वास के उपायों को बढ़ावा देना क्या सही है?

Latest News

मांदर में बाढ़ पीड़ितों के लिए सरकार की संवेदनशील पहल

जगदलपुर 04 सितम्बर 2025/बस्तर जिले में पिछले सप्ताह हुई अतिवृष्टि ने जहाँ एक ओर जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया,...

More Articles Like This