गोलीकांड के आरोपी को पेशी के दौरान VIP ट्रीटमेंट, दो पुलिसकर्मी सस्पेंड

Must Read

VIP treatment to firing accused during appearance, two policemen suspended

रायपुर। वीआईपी रोड स्थित हाईपर क्लब में हुए गोलीकांड के जेल में बंद एक आरोपी विकास अग्रवाल, निवासी गुढ़ियारी को कोर्ट पेशी के दौरान बाहरी खाने-पीने की चीजें उपलब्ध कराने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस लाइन के दो जवानों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। निलंबित कर्मियों के नाम शंकरदयाल त्रिपाठी और राकेश साहू बताए गए हैं। कोर्ट कैम्पस स्थित पुलिस चौकी के स्टाफ की भी भूमिका संदेह के दायरे में है। पुलिस लाइन में तैनात इन कर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दिए गए हैं। साथ ही लाइन के अधिकारियों को ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाने ड्यूटी पर भेजे जाने के बाद कर्मियों के स्थल पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This