जल संकट की समस्या लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास, सौपा ज्ञापन

Must Read

Villagers reached the collector with the problem of water crisis, handed over memorandum

छत्तीसगढ़/जगदलपुर बस्तर गर्मी शुरू होते ही जल् संकट आना शुरू हो गया है। जगदलपुर से 18 किलोमीटर दूर पोटानार अठारगुड़ा पारा में लगभग एक महा से जल संकट की समस्या ग्रामीण झेल रहे हैं। पोटानार में जितने भी बोरिंग एवं नल थे सभी खराब हो गए हैं।

ग्रामीणों ने जल संकट की समस्या सरपंच सचिव से कई बार की लेकिन इन ग्रामीणों की कोई भी सुनने वाला नहीं है। ग्रामीण पानी लेने दूसरे गांव जाते हैं तो आपस में इन गांव वालों का झगड़ा भी हो चुका है और दूसरे गांव का पानी नमकीन है। पीने भी नहीं होता है अब ग्रामीण जगदलपुर कलेक्टर चंदन कुमार के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे हैं।

ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात ज्ञापन दिया है कि जल्द से जल्द गांव में खराब हुए बोर और नलों को सुधारा जाए ताकि हमें पर्याप्त पानी मिल सके।

संवाददाता : धीरज मेहरा

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This