छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में कोरबा जिला के ग्रामीणों ने दिखाया राजधानी में अपना हुनर, प्राप्त किए कुल 12 मेडल

Must Read

Villagers of Korba district showed their skills in the Chhattisgarhi Olympics in the capital, received a total of 12 medals

कोरबा। छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 बलबीर सिंह जुनेजा स्टेडियम रायपुर में समापन समारोह सम्पन्न हुआ। कलेक्टर संजीव झा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में जिले से 67 प्रतिभागी सहित अधिकारी, कर्मचारियों एवं अभिभावकों सहित 91 लोगों के संयुक्त दल ने भाग लिए। जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा के संयुक्त नेतृत्व में दल छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। जिसमें कोरबा जिला ने गोल्ड 01, सिल्वर 06, ब्रांज 05 सहित कुल 12 मेडल जीत कर राज्य में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

सहायक खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग कोरबा रामकृपाल साहू ने बताया कि दर्री कलस्टर- बिल्लस 40 प्लस महिला वर्ग प्रथम स्थान श्रीमती नीरा कश्यप रहे (करतला विकासखंड) से- रस्साकशी 0 से 18 वर्ष बालक में द्वितीय स्थान, रस्साकशी 0 से 18 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान, खो खो 0 से 18 वर्ष महिला तृतीय स्थान,( कटघोरा विकासखंड) – रस्साकशी 40 प्लस महिला वर्ग में द्वितीय स्थान, ( कोरबा विकासखंड) से- सांखली 18 से 40 वर्ष पुरुष द्वितीय स्थान , (पाली विकासखंड-) से सांखली 40 वर्ष पुरुष अधिक द्वितीय स्थान, फुगड़ी 40 वर्ष से अधिक महिला द्वितीय स्थान (शाहीन बाई) फुगड़ी-18से 40 पुरुष द्वितीय स्थान (सुनील पटेल), भंवरा 18 से 40 वर्ष तृतीय स्थान( शत्रुघ्न मरावी), लंगडी 40 प्लस महिला वर्ग तृतीय स्थान (पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड )से- फुगड़ी 18 से 40 वर्ष महिला वर्ग( मानमती) ने प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This