कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 1 घंटे से बाधित मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार

Must Read

कोरबा-चाम्पा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 1 घंटे से बाधित मार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार

छत्तीसगढ़ BNA24 न्यूज़ कोरबा -कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग में ग्रामीणों ने किया चक्का जाम चक्का जाम के कारण चांपा-कोरबा मुख्य मार्ग नेशनल हाईवे 149 बी लगभग 1 घंटे से बाधित है दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है यात्री बसों को भी नहीं जाने दिया जा रहा है जिसके कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।आवागमन को बहाल करने की मंशा से मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच चक्का जाम करने वाले ग्रामीणों को समझाइश दे रहे हैं।

कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग के कोथारी नाका के समीप ग्रामीणों के द्वारा मकान को लेकर चक्का जाम किया गया है ग्रामीणों का कहना है निर्माणाधीन नेशनल हाईवे के चपेट में उनकी मकान प्रभावित हो रहे हैं ऐसे में उनके द्वारा शासकीय भूमि पर मकान बनाया जा रहा है जिसे लेकर गांव के ही कुछ ग्रामीणों के द्वारा निर्माण में अवरोध उत्पन्न करते हुए नहीं बनाने की धमकी दी जा रही है साथ में निर्माणाधीन मकान को तोड़ दिया जा रहा है जिसके संबंध में ग्रामीणों के द्वारा लिखित में सूचना पुलिस को दी गई थी बावजूद कार्रवाई नहीं होने के कारण उनके द्वारा पूरे परिवार सहित नेशनल हाईवे पर बैठ निराकरण के लिए विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

मामले की सूचना मिलने के बाद तहसीलदार मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाइश देते हुए चक्का जाम को समाप्त करने की बात की जा रही है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This