ग्रामीणों ने हाथियों के झुंड पर किया हमला..

Must Read

Villagers attacked a herd of elephants…

कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में हाथियों के झुंड पर ग्रामीणों ने पत्थर और गुलेल से हमला कर दिया। हाथियों का झुंड गांव से लगे जंगल से गुजर रहा था तभी लोगों ने हमला कर दिया। वीडियो कटघोरा वन मंडल के चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल का बताया जा रहा है।

कटघोरा वन मंडल में करीब 50 हाथियों का दल मौजूद है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हाथियों से बचने जंगल से लगे गांवों में ग्रामीणों ने फेंसिंग तार के जरिए करंट भी बिछाया था। चोटिया सर्किल के बगबुड़वा जंगल में हाथियों पर हमले की घटना सामने आने के बाद वन विभाग सतर्क हो गया है। वन अमला गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को हाथियों के पास जाने से मना कर रहा है।

ग्रामीण हाथी प्रभावित क्षेत्रों में हाथियों से बचने करंट प्रवाहित फेंसिंग तार बिछाए हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग आसपास के गांवों में पहुंची। पुलिस की मदद से वन विभाग की टीम ने फेंसिंग तारों को जब्त किया है। फिलहाल, वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को समझाया कि फेंसिंग तार न लगाए।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This