Saturday, October 18, 2025

क्षतिपूर्ति राशि में देरी से भड़के ग्रामीण, तहसील कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा। एनटीपीसी की क्षतिपूर्ति राशि के भुगतान में हो रही देरी को लेकर धनरास गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद रहीं। इस दौरान उन्होंने राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ग्रामीणों का आरोप है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने एक साल की क्षतिपूर्ति राशि दो महीने पहले ही राजस्व विभाग को दे दी थी, लेकिन अब तक यह राशि हितग्राहियों के खातों में जमा नहीं की गई। पहले यह रकम सीधे ग्राम पंचायत के खाते में जाती थी, लेकिन इस बार विभाग के पास अटकी हुई है।

ग्रामीणों ने दीपावली से पहले राशि जारी करने की मांग की। उनका कहना है कि त्योहार नजदीक है और मुआवज़ा न मिलने से गांव में आर्थिक संकट गहरा गया है।

ग्रामीण शशि कुमार ने बताया कि हर साल समय पर राशि मिलती थी, लेकिन इस बार भुगतान में देरी से उन्हें आंदोलन करना पड़ा। वहीं, अन्य ग्रामीणों ने कहा कि राखड़ से होने वाले प्रदूषण का खामियाजा वे पहले ही झेल रहे हैं और इलाज के लिए इसी मुआवज़े की राशि का सहारा लेते हैं।

Latest News

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में चार विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अनुमति, अब यहीं होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पढ़ाई

कोरबा 17 अक्टूबर 2025/कोरबा जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि के रूप में गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा को अब...

More Articles Like This