Sunday, October 19, 2025

छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव बने विकास चौबे..

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सकती (अडभार) । छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा के द्वारा प्रांतीय कार्यकारिणी का विस्तार किया गया है जिसमें सक्ती जिला के कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला सह संयोजक,कर्मठ जुझारू और प्रखर वक्ता विकास चौबे को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ का प्रांतीय सचिव मनोनीत किया गया है।इस नियुक्ति की खबर से जिले के कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है।विदित हो कि विकास चौबे लगातार कर्मचारियों के हितों के लिए आवाज उठाते हुए उनके हक अधिकारी की लड़ाई लड़कर उनके समस्याओं का समाधान करने में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे हैं।उनके आक्रामक शैली और जुझारूपन का आंकलन कर प्रदेश अध्यक्ष एवं शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें प्रांतीय स्तर पर महत्वपूर्ण प्रांतीय सचिव पद का दायित्व सौंपा है।इसके पूर्व में उन्होंने मालखरौदा कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक व छ ग प्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का ब्लॉक अध्यक्ष के पद का निर्वहन कर चुके हैं। इस नियुक्ति के लिए नवनियुक्त प्रांतीय सचिव विकास चौबे ने प्रदेश अध्यक्ष पवन शर्मा, संघ के संयोजक जी आर चंद्रा,कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रदेश संयोजक कमल वर्मा,जिला संयोजक राधेलाल भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है। विकास चौबे को प्रांतीय सचिव मनोनित होने पर कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संरक्षक रमेश तिवारी, विजय बहादुर सिंह, कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रमेश देवांगन,श्यामलाल यादव,दिनेश जायसवाल, जयकिशन उरांव,टी आर खरे,अशोक रात्रे,रामधन कटकवार,आंनद टड़ैय्या,विकास तिवारी, लकेश्वर श्याम ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी है।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This