विधानसभा अध्यक्ष ने कोहड़िया में बस स्टाॅप निर्माण का किया लोकार्पण, राजस्व मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम

Must Read

Vidhansabha Speaker inaugurated the construction of bus stop in Kohadia, the program was completed under the chairmanship of Revenue Minister

कोरबा। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत ने आज वार्ड क्रमांक 16 अंतर्गत दर्री रोड कोहड़िया में बस स्टाॅप निर्माण कार्य लोकार्पण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया। वार्ड क्रमांक 16 में एल्डरमेन मद से 06 लाख रूपए की लागत से बस स्टाॅप का निर्माण हुआ है।

कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा के महापौर राजकिशोर प्रसाद विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में वार्ड 16 के एल्डरमेन सनंद दास दीवान सहित जनप्रतिनिधि एवं नागरिकगण मौजूद रहे। बस स्टाॅप लोकार्पण के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कहा कि पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरबा जिले में भी लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। निगम के कोहड़िया क्षेत्र में बस स्टाॅप निर्माण होने से नागरिकों को आने जाने के लिए बस स्टाॅपेज की सुविधा मिलेगी। यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी होने से वार्ड के नागरिकगण आसानी से आवागमन के साधनों का उपयोग कर सकेंगे।

इस अवसर पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि कोरबा नगर निगम क्षेत्र में विकास कार्यों की गति लगातार जारी है। इसी कड़ी में वार्ड 16 में बस स्टाॅप निर्माण कार्य का लोकार्पण हुआ है। क्षेत्र के लोगों को मूलभूत सुविधाओं का लाभ लगातार मिल रहा है। क्षेत्र में बिजली, पानी, शिक्षा एवं सड़क संबंधित विकास कार्य लगातार हो रहे हैं। जिले में सड़कों की हालत भी लगातार सुधर रही है। नए विकास कार्यों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। प्रदेश सहित जिले के लोग भी शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लगातार लाभान्वित हो रहे हैं।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, सपना चैहान, संतोष राठौर, उषा तिवारी, नरेंद्र देवांगन, रूपा मिश्रा, पुराण दास महंत, रामगोपाल यादव, बच्चु लाल मखवानी, गीता गभेल, श्रुती कुलदीप, सुरेश रोहरा, सुरेश सहगल, हरिश परसाई, कुसुम द्विवेदी, प्रशांत सिंह, सीमा उपाध्याय, संतोषी यादव, लक्ष्मी महंत, युनुस दनियालपुरी, पुष्पा यादव, शारदा राठौर, नचिकेत गुप्ता, उदय सिंह एवं विजय सिंह भी मौजूद रहे।

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This