VIDEO: पहले दिन ही हुआ पर्यटकों को टाइगर का दीदार, रोमांचित हो उठे सैलानी

Must Read

उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज यानी 1 अक्टूबर की सुबह से टाईगर सफारी शुरू हो गई है। आज पहले दिन ही पर्यटकों को सड़क पर बाघ दिखा। जिसे देख पर्यटक रोमांचित हो उठे। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सैलानियों के 3 महीने के लंबे इंतजार करने के बाद आज प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व के कोर एरिया में उन्हें जाने को मिला। इसी बीच सड़क पर बाघ DM को नजदीक से देखकर पर्यटक रोमांचित हो उठे। वहीं। खितौली कोर जोन के वाटरहोल में भी बाघ पुजारी दिखा।

बतादें कि, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में आज ताला, मगधी और खितौली कोर को खोला गया है। यह तीनों कोर जोन बारिश के कारण जुलाई से सितंबर 3 महीने के लिए बंद थे। अब बारिश के बाद आज 1 अक्टूबर से सफारी फिर शुरू हुई है।

Latest News

Video: बाल पकड़कर घसीटा, फिर बरसाए 11 चांटे… टीचर ने की छात्र की बेरहमी से पिटाई

टीचर द्वारा छात्र की पिटाई का मामला सामने आने के बाद स्कूल के ट्रस्टी सचिन प्रजापति ने कहा कि...

More Articles Like This