Wednesday, July 30, 2025

VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी Iftikhar Ahmed ने छोड़ा आसान कैच, हाथ कांपे या फुटबॉल समझ बैठे? फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

वर्ल्ड क्रिकेट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फील्डिंग अक्सर चर्चा का विषय बनती रही है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ ग्लोबल सुपर लीग 2025 के दौरान। वेस्टइंडीज में चल रही इस लीग में Iftikhar Ahmed रंगपुर राइडर्स की ओर से खेलते नजर आ रहे हैं। दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी ही गेंद पर एक ऐसा आसान कैच छोड़ दिया जिसे देख हर कोई हैरान रह गया।

कैच के वक्त डगमगाए Iftikhar Ahmed, मिस किया आसान मौका

यह वाकया दुबई कैपिटल्स की पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर हुआ, जब बल्लेबाज निरोशन डिकवेला ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग ठीक नहीं रही। गेंद सीधा इफ्तिखार की ओर गई, जो खुद गेंदबाजी कर रहे थे। उनके पास कैच लेने का पूरा समय था, लेकिन जैसे ही गेंद उनके हाथों तक पहुंची, वे संतुलन खो बैठे और गेंद हाथों से छूट गई। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मीम्स बनाने शुरू कर दिए—किसी ने कहा “गेंद को फुटबॉल समझ लिया होगा”, तो किसी ने लिखा “इफ्तिखार को कैचिंग प्रैक्टिस की सख्त जरूरत है!”

रंगपुर राइडर्स ने मैच में दर्ज की 7 रनों से जीत

हालांकि इफ्तिखार की यह चूक टीम पर भारी नहीं पड़ी। रंगपुर राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। इसके जवाब में दुबई कैपिटल्स की टीम लक्ष्य से 7 रन दूर रह गई।
सैफ हसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए, जबकि खालिद अहमद ने 2 और इफ्तिखार ने भी एक विकेट झटका। बल्लेबाजी में भी इफ्तिखार अहमद ने योगदान देते हुए 32 गेंदों में 41 रनों की नाबाद पारी खेली।

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर रंगपुर राइडर्स

रंगपुर राइडर्स का प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है। उन्होंने 4 में से 3 मुकाबले जीतकर 7 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

read also:18 July Horoscope : इस राशि के जातकों के आर्थिक स्थिति में आएगा उतार-चढ़ाव, धन लाभ होने के है संभावना, जानिए अपना राशिफल …

Latest News

19 साल की दिव्या देशमुख बनीं FIDE महिला वर्ल्ड कप विजेता, भारत की 88वीं ग्रैंडमास्टर भी बनीं

नई दिल्ली, 28 जुलाई 2025 – भारत की उभरती हुई शतरंज खिलाड़ी दिव्या देशमुख ने इतिहास रच दिया है।...

More Articles Like This