Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। शहर के व्यस्त सीएसईबी चौक के पास रविवार देर शाम युवक और युवती के बीच जमकर हंगामा और मारपीट का मामला सामने आया है।
बताया जा रहा है कि दोनों शराब के नशे में थे और बीच सड़क पर एक-दूसरे से झगड़ने लगे। यह घटना चौक से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।
मौके पर पहुंची सीएसईबी चौकी पुलिस ने स्थिति को संभाला। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वहां मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।