|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में पुरानी रंजिश का मामला सामने आया है, जहां दो लड़कियों ने मिलकर दो सगी बहनों की बुरी तरह पिटाई कर दी। घटना मुकुंद मल्टीप्लेक्स के पास की बताई जा रही है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी लड़कियों ने बहनों को लात-घूंसों से मारा, बाल पकड़कर घसीटा, और यहां तक कि छाती पर लात मारी। मारपीट के दौरान आरोपी लड़कियों के परिजन और बॉयफ्रेंड भी मौके पर मौजूद थे और उन्होंने रोकने की कोई कोशिश नहीं की।
घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई। कई लोग सिर्फ वीडियो बनाते रहे, जबकि दोनों बहनें गंभीर चोटों के कारण दर्द से तड़पती रहीं।
पीड़ित बहन ने इस घटना की शिकायत चांपा थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी लड़कियों और उनके सहयोगियों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मारपीट की वायरल वीडियो क्लिप की जांच कर आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।