Monday, June 16, 2025

विदेशी महिला के साथ मनचलों की हरकत, परंपरा को ठेस पहुंचाने वाला वीडियो वायरल

Must Read

नई दिल्ली।भारत की आतिथ्य परंपरा को एक बार फिर से चुनौती मिली है, जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ मनचले एक विदेशी महिला को परेशान करते नजर आ रहे हैं। ये घटना दिल्ली के इंडिया गेट की है, जहां महिला के चारों ओर नाच-नाचकर रील्स बनाई जा रही थीं। वीडियो में साफ दिख रहा है कि महिला असहज महसूस कर रही है।

इन मनचलों को सोशल मीडिया में ‘छपरी’ कहा जा रहा है, और उनकी फूहड़ हरकतें अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर मर्यादाओं को तार-तार कर रही हैं। आए दिन ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जिनमें ये लोग सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकतें करते देखे जा रहे हैं।

इस घटना ने एक बार फिर सवाल उठाए हैं कि क्यों इन असंवेदनशील तत्वों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं होती। सुरक्षा बलों को ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है, ताकि देश की प्रतिष्ठा को नुकसान न पहुंचे।

Latest News

स्पंज आयरन प्लांट में बड़ा हादसा, गर्म डस्ट में गिरने से दो मजदूर गंभीर रूप से घायल

बिलासपुर। मुंगेली जिले के रामबोड़ स्थित बासुदेव स्पंज आयरन प्लांट में एक बड़ा हादसा हो गया। मेंटनेंस कार्य के दौरान...

More Articles Like This