पीएम मोदी से ये मांग करते महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल.. आप भी देंखे

Must Read

Video of a woman demanding this from PM Modi goes viral on social media.

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं. वीडियो में महिला कहती है कि उसकी बात पीएम नरेंद्र मोदी तक पहुंच जानी चाहिए. वो कहती है कि उसके गांव में सड़क नहीं बनी है. कलेक्टर और सांसद तक से लोगों ने मुलाकात कर ली, लेकिन फिर भी सड़क नहीं बनी. कोई अर्जी नहीं सुन रहा. उसने बताया कि खराब सड़क के कारण काफी दिक्कतें होती हैं. खासतौर पर बारिश के समय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वो वीडियो में सड़क और आसपास की हालत भी दिखाती है.

वायरल वीडियो में महिला कहती है, ‘मोदी जी हमारे यहां का रोड बनवा दीजिए. आपके सांसद हमारे यहां से सारी 29 सीट जीते हैं. हमारे मध्य प्रदेश के लोगों ने जिताया है. हमारे यहां के लोग सांसद, विधायक, कलेक्टर तक से मिल आए हैं. लेकिन कोई नहीं सुन रहा. कोई अर्जी नहीं सुन रहा. हमने वीडियो भी दिखाया था. यहां के लोगों को चलने तक में बहुत परेशानी आती है. यहां की हालत देख लीजिए. हमारे गांव का नाम खडीखुर्द है. जो सीधी जिले में पड़ता है. जंगल है तो क्या हुआ, रोड तो चाहिए न. यहां कितनी बस पलटती हैं. बरसात में तो और हालत खराब होती है. हमारी सभी से अपील है कि बात मोदी जी तक जानी चाहिए.’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This